Global Markets- ग्लोबल बाजारों के सेंटिमेंट आज सुबह कमजोर रहे। एशिया में नरमी नजर आ रही है जबकि SGX निफ्टी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं डाओ फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहा है। उधर कल ब्याज दरों पर चिंता बढ़ने से करीब डाओ जोंस 500 प्वाइंट फिसला है जबकि नैस्डैक भी 2% गिरा है। अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए । डाओ जोंस करीब 1.50% गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक, S&P500 इंडेक्स करीब 2% गिरकर बंद हुए है। उत्पादन घटाने की अफवाह पर टेस्ला का शेयर लुढ़का है।
इधर शंघाई प्लांट में 20% उत्पादन घटाने की अफवाह है। टेस्ला ने उत्पादन घटाने की खबरों को बेबुनियाद बताया है। 3.3% अमेजन और नेटफ्लिक्स का शेयर 2.4% गिरा है । जबकि सेल्सफोर्स का शेयर 7% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में US नॉन-मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़ा है जबकि नवंबर में नॉन-मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़कर 56.5 हुआ। अक्टूबर में नॉन-मैन्युफैक्चरिंग PMI 54.4 पर था।
इस बीच फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी जारी रहने की आशंका से क्रूड फिसला है। G7 देशों के रूसी तेल पर कैप लगाने से क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है।ब्रेंट 83 डॉलर तक लुढ़का है जबकि 1 रात में 3% से ज्यादा गिरा है। G7 देशों ने रूसी तेल पर $60/बैरल का कैप लगाया है। रूस ने कैप का समर्थन करने वाले देशों को एक्सपोर्ट बंद किया है। वहीं आयरन ओर वायदा 1.9% गिरकर $106.5/ टन हुआ है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 94.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 27,902.11 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.33 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.63 फीसदी गिरकर 14,886.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 19,324.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.54 फीसदी टूटा है । वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 3,214.01के स्तर पर दिख रहा है।