वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपन��� सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशकों में एक सतीश देशपांडे ने पुलिस के पास शिकायत की थी कि उन्हें वाट्सऐप पर एक मैसेज मिला। यह मैसेज एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला के नाम से बनाए गए फर्जी खाते से आया था लेकिन शुरुआत में उन्हें लगा कि यह असली खाता है। फर्जीवाड़ा करने वाले शख्स ने सितंबर 2022 में आठ अलग-अलग खातों में पैसे भेजने को कहा था और उसने 1.01 करोड़ रुपये का चूना लगाया। बाद में धोखाधड़ी का एहसास होते ही मामला दर्ज कराया गया और अब पुणे पुलिस का कहना है कि इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
इस धोखाधड़ी में आठ लोग शामिल थे। पुलिस ने अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) (Zone II) समर्थना पाटिल के मुताबिक जिन आठ खातों में पैसे मंगाए गए थे, वे आठ अलग-अलग लोगों के थे। इनमें से सात को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश अभी चल रही है। इन खातों की जब्त कर लिया गया है।
40 अन्य खाते भी सीज, 13 लाख रुपये जब्त
समर्थना पाटिल के मुताबिक इन आठ खातों के अलावा 40 अन्य खातों को भी जब्त किया गया है जिनमें इन आठ खातों से पैसे ट्रांसफर किए गए थे। सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशकों से 1.01 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है लेकिन पुलिस अभी तक इन खातों से 13 लाख रुपये ही जब्त कर सकी है। पाटिल के मुताबिक फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीटेक और विज्ञान ग्रेजुएट हैं। उनमें से एक आरोपी एक कॉमर्शियल बैंक में काम करता है।