PolicyBazaar IPO Refund: क्या आपको शेयर भी नहीं मिले और पैसे भी नहीं लौटे तो जानिए क्या है मामला?
PolicyBazaar IPO: कंपनी के शेयरों का आवंटन 10 नवंबर को हो चुका है, ऐसे चेक करें आपको शेयर मिले हैं या नहीं
अपडेटेड Nov 11, 2021 पर 1:02 PM | स्रोत :Moneycontrol.com
PolicyBazaar IPO: पॉलिसीबाजार के शेयरों का आवंटन 10 नवंबर को हुआ था। पैसा बाजार और पॉलिसी बाजार जैसी कंपनी चलाने वाली PB Fintech का इश्यू 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के 3.45 करोड़ शेयरों के बदले 57.24 करोड़ शेयर मिले थे। PB Fintech के इश्यू का प्राइस बैंड 940-980 रुपए था और इसका लॉट साइज 15 शेयरों का है।
जिन लोगों को PB Fintech के शेयर मिले हैं उनके डिमैट अकाउंट में यह लिस्टिंग ���े एक दिन पहले नजर आने लगेगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग 15 नवंबर को है। जिन लोगों को इसके शेयर नहीं मिले हैं उनका पैसा भी लिस्टिंग के पहले आ जाएगा।
क्या आपको शेयर और रिफंड दोनों नहीं मिला?
अगर 10 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट हुआ और आपको शेयर और पैसे नहीं मिले हैं तो घबराने की बात नहीं है। क्योंकि आम तौर पर ये पैसे अलॉटमेंट के दूसरे दिन तक अकाउंट में आता है। लेकिन किसी भी हालत में यह पैसा शेयरों की लिस्टिंग से पहले आपके अकाउंट में आ जाएगा।
PB Fintech के IPO की रजिस्ट्रार कंपनी Link Intime India Private Limited है। अगर आपने भी इसके IPO में पैसा लगाया है तो अलॉटमेंट ऐसे चेक कर सकते हैं।
इसके बाद ड्रॉपबॉक्स में उस IPO का नाम सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है।
इसके नीचे आप इन तीनों में से कोई भी एक जानकारी देकर स्टेटस चेक कर सकते हैं-
एप्लिकेशन नंबर
क्लाइंट आईडी
PAN
इसके बाद अपने एप्लिकेशन का टाइप सेलेक्ट करें। यानी ASBA या नॉन-ASBA में से चुनें।
आप जो मोड सेलेक्ट करेंगे उसके हिसाब से आपको उसके नीचे जानकारी देनी होगी।
इसके बाद आप कैप्चा भरें और सबमिट कर दें।
आपके सामने अलॉटमेंट स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
पॉलिसीबाजार IPO 1 नवंबर को 5,700 करोड़ रुपए जुटाने के उद्देश्य से खुला, जिसमें से 2,569 करोड़ रुपए पहले ही 29 अक्टूबर को एंकर बुक के जरिए जुटाए गए।
PB Fintech के शेयरों का आवंटन 10 नवंबर को हो चुका है। जिन लोगों को PB Fintech के शेयर मिलेंगे उनके डिमैट अकाउंट को 12 नवंबर को शेयर नजर आने लगेंगे। जिन लोगों को यह शेयर नहीं मिलेगा उनका पैसा 11 नवंबर तक खातों में वापस आ जाएगा। कंपनी के शेयरों का आवंटन आज और लिस्टिंग 15 नवंबर को होने वाली है।